श्री योगी आदित्यनाथ

मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0

मा0 अध्यक्ष, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0

श्री दिनेश प्रताप सिंह

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0

श्रीमती मोनिका एस० गर्ग

(आई0ए0एस0)

कृषि उत्पादन आयुक्‍त, उ0प्र0

श्री रविन्द्र

(आई0ए0एस0)

प्रमुख सचिव, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग उ0प्र0

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अंतर्गत अनुमान्य अनुदान / सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय कृषि निर्यात नीति 2018 के सामन्‍जस्‍य में प्रदेश से कृषि निर्यात को दोगुना करने के उद्देश्‍य से सर्वप्रथम उत्‍तर प्रदेश सरकार के शासनादेश संख्‍या-3/2019/346/अस्‍सी-2-2019-100(9)-2019, दिनांक 13.09.2019 द्वारा उत्‍तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 प्रख्‍यापित की गयी। नीति के क्रियान्‍वयन/अनुदान प्राप्‍त करने सम्‍बन्‍धी दिशा-निर्देश शासनादेश संख्‍या-02/2020/174/अस्‍सी-2-2020-100(9)-2019, दिनांक 13.05.2020 द्वारा जारी किये गये है।

निर्यात नीति के अन्‍तर्गत दिये जाने वाले मुख्‍य प्रोत्‍साहन/अनुदान:-

1- निर्यात उन्‍मुख क्‍लस्‍टर को अतिरिक्त प्रोत्साहन व्‍यवस्‍था।

2- क्लस्टर्स के निकट स्थापित की जाने वाली नवीन प्रसंस्करण इकाईयों के लिए निर्यात आधारित प्रोत्साहन।

3- कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात हेतु परिवहन अनुदान।

4- कृषि निर्यात/ पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम हेतु संस्थाओं को प्रोत्‍साहन।

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अंतर्गत अनुमन्य अनुदान / सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:-

• अनुदान का चयन।

• अग्रिम पृष्‍ठ पर दर्शाये गये विवरण को भरते हुए पंजीयन करें।

• मोबाइल नम्‍बर पर प्राप्‍त ओ0टी0पी0 का अंकन करते हुए पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें, जिसके उपरान्‍त आआपको यूजर आई0डी0 व पासवर्ड प्राप्‍त होगा (यूजर आई0डी0 व पासवर्ड अनुरक्षित रखें ताकि समय-समय पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात कर सकें )।

• प्राप्‍त यूजर आई0डी0 व पासवर्ड से लॉग-इन कर आवेदन पत्र के अनुसार विवरण अंकित कर समस्‍त अपेक्षित स्‍वहस्‍ताक्षरित अभिलेख की पी0डी0एफ0 फाइल अपलोड करते हुए सबमिट करें।

• परिवहन अनुदान हेतु निर्यात तालिका में शिपमेन्‍ट अनुसार Add बटन पर जाकर समस्‍त शिपमेन्‍ट बिल का विवरण भरें व सम्‍बन्धित प्रपत्र अपलोड करें।

• परिवहन अनुदान में अन्‍य अभिलेख में निर्यातित मात्रा का उत्‍तर प्रदेश के किसानो से क्रय सम्‍बन्‍धी विवरण व फाइटो हेल्‍थ सर्टिफिकेट अपलोड करें।

• तकनीकी समस्‍या के निवारण हेतु दूरभाष-0522-2720326 पर सम्‍पर्क करें।



  कृषि उपज का विवरण

  वार्षिक ग्राफ रिपोर्ट

किसान मंडी भवन उत्तर प्रदेश

  अधिकतम / न्यूनतम थोक भाव

अधिकतम थोक भाव मंडी
न्यूनतम थोक भाव मंडी